देहरादून: उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से अब तक के सबसे कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं। जिसके तहत उत्तर कोरिया के बड़े निर्यातों को निशाना बनाने के साथ ही उसे तेल की आपूर्ति में 30 फीसदी की कटौती करने का फैसले लिया है। नए प्रतिबंधों के तहत उत्तर कोरिया के 90 फीसदी निर्यात पर पाबंदी लगाई जाएगी। नए प्रतिबंध को 15-सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से मंजूरी दी है।
इससे पहले सुरक्षा परिषद ने 5 अगस्त को भी उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाए थे, जिसमें वहां से कोयला, लौह अयस्क और समुद्री उत्पादों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया था।
उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार बनाने और उसे बांटने में तेल की मुख्य भूमिका है। इसलिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद तेल की आपूर्ति में 30 फीसदी की कटौती करने का कड़ा फैसला लिया है।