देहरादून: आज उत्तराखंड स्वास्थ विभाग द्वारा जारी, शाम 08:00 बजे की रिपोर्ट में 495 अतिरिक्त संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है, जिसमें अल्मोड़ा ज़िले से 4, बागेश्वर ज़िले से 6, चमोली ज़िले से 9, चम्पावत ज़िले से 4, देहरादून ज़िले से 66, हरिद्वार ज़िले से 106, नैनीताल ज़िले से 14, पौड़ी ज़िले से 18, पिथौरागढ़ ज़िले से 3, रुद्रप्रयाग ज़िले से 10, टिहरी ज़िले से 6, उधमसिंह नगर ज़िले से 249 व उतरकाशी ज़िले से 0. संक्रमित मरीज़ पाए गए है।
कुल मिलाकर प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 15124 हुई है। वहीँ अब तक स्वस्थ विभाग द्वारा जारी बुलिटेन में राज्य में कुल मिलाकर 200 मौत हुई है।
आज एक 64 साल के पुरष कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की मौत एम्स ऋषिकेश में हुए है, जिनकी मौत सेप्टिक शॉक, एक्यूट ऑन क्रोनिक लिवर फेलियर, कम्युनिटी अक्वायर्ड नुमानिया के कारण हुई है।
वहीं दूसरी मौत एक 66 साल की महिला कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की एम्स ऋषिकेश में हुए है, जिनकी मौत रिफ्रैक्ट्री सेप्टिक शॉक, कोविड न्यूमोनिया, एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस विथ LRTI, हाइपोठयरोइडिसम के कारण हुई है।
तीसरी मौत एक 40 साल की महिला कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की सुशीला तिवारी गवर्नमेंट हॉस्पिटल हुई है जिनकी मौत बयलेटरल नोमोनियातिस, सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इलनेस, टाइप I रेस्पिरेटरी फेलियर, शॉक, टाइप II DM के कारण हुई है।
चौथी मौत एक 50 साल के पुरुष कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की सुशीला तिवारी गवर्नमेंट हॉस्पिटल हुई है जिनकी मौत बयलेटरल नोमोनियातिस, सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इलनेस, टाइप I रेस्पिरेटरी फेलियर, एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम, कोरोनरी आर्टरी डिजीज, कोअगुलाशन डिसऑर्डर, हाइपरटेंशन के कारण हुई है।
पांचवी मौत एक 67 साल के पुरुष कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल हल्द्वानी हुई है जिनकी मौत सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम, कार्डियो पुलमोनोरी अरेस्ट के कारण हुई है।
स्वस्थ हुए मरीज़ों की अब तक की संख्या 10480 हुई है। जिसमे आज 459 (अल्मोड़ा ज़िले से 14, बागेश्वर ज़िले से 4, चमोली ज़िले से 20, चम्पावत ज़िले से 4, देहरादून ज़िले से 33, हरिद्वार ज़िले से 76, नैनीताल ज़िले से 50, पौड़ी ज़िले से 1, उत्तरकाशी ज़िले से 99, उधमसिंह नगर ज़िले से 150, रुद्रप्रयाग ज़िले से 0, पिथौरागढ़ ज़िले से 3 व टिहरी ज़िले से 5) मरीज़ों को छुट्टी दी गयी है। अब 54 ऐसे संक्रमित मरीज़ है जो राज्य से बहार शिफ्ट किया गए है।
अब 4389 सक्रिय मामले बचे है जिसमे देहरादून ज़िले से 807, पौड़ी गढ़वाल ज़िले से 98, टिहरी गढ़वाल ज़िले से 160, उदमसिंह नगर जिले से 1149, चमोली जिले से 68, नैनीताल जिले से 661, उत्तरकाशी ज़िले से 179, पिथौरागढ़ जिले से 17, बागेश्वर जिले से 24, हरिद्वार ज़िले से 1024, रुद्रप्रयाग जिले से 75, चम्पावत ज़िले से 74 और अल्मोड़ा ज़िले से 53 मरीज़ है। वहीं आज COVID-19 नकारात्मक पाए गए नमूनों की संख्या 6346 तथा भेजे गए नमूनों की संख्या 5329 है।