उत्तराखंड कोरोना बुलिटेन: आज 928 ओर कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, देहरादून में सबसे ज्यादा, आज 13 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की मौत

Please Share

देहरादून: आज उत्तराखंड स्वास्थ विभाग द्वारा जारी, शाम 07:00 बजे की रिपोर्ट में 928 अतिरिक्त संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है, जिसमें अल्मोड़ा ज़िले से 51, बागेश्वर ज़िले से 21, चमोली ज़िले से 65, चम्पावत ज़िले से 30, देहरादून ज़िले से 203, हरिद्वार ज़िले से 87, नैनीताल ज़िले से 173, पौड़ी ज़िले से 107, पिथौरागढ़ ज़िले से 4, रुद्रप्रयाग ज़िले से 13, टिहरी ज़िले से 33, उधमसिंह नगर ज़िले से 117 व उत्तरकाशी ज़िले से 24 संक्रमित मरीज़ पाए गए है।

यह भी पढ़ें: Jammu & Kashmir: Two militants killed in ongoing Sirhama gunfight

कुल मिलाकर प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 45332 हुई है। वहीँ अब तक स्वस्थ विभाग द्वारा जारी बुलिटेन में राज्य में कुल मिलाकर 555 मौतें हुई है। जिसमे आज उत्तराखंड में 13 लोगों की मौत हुई है। आज एम्स ऋषिकेश में 1 मौत, दून मेडिकल कॉलेज 2, श्री महेनत इन्द्रेश हॉस्पिटल देहरादून में 1, सिनर्जी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज में 3, कनिष्क सर्जिकल एंड सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में 1, HNB बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में 2, मेडिसिटी होस्पिटल रुद्रपुर में 2 व सुशीला तिवारी गवर्नमेंट हॉस्पिटल में 1 मौत हुई है।

उत्तराखंड कोरोना बुलिटेन: आज 928 ओर कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, देहरादून में सबसे ज्यादा, आज 13 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की मौत 2 Hello Uttarakhand News »

स्वस्थ हुए मरीज़ों की अब तक की संख्या 33642 हुई है। जिसमे आज 1488 (अल्मोड़ा ज़िले से 16, बागेश्वर ज़िले से 86, चमोली ज़िले से 34, चम्पावत ज़िले से 0, देहरादून ज़िले से 542, हरिद्वार ज़िले से 176, नैनीताल ज़िले से 99, पौड़ी ज़िले से 19, उत्तरकाशी ज़िले से 40, उधमसिंह नगर ज़िले से 383, रुद्रप्रयाग ज़िले से 2, पिथौरागढ़ ज़िले से 18 व टिहरी ज़िले से 33 मरीज़ों को छुट्टी दी गयी है। अब 201 ऐसे संक्रमित मरीज़ है जो राज्य से बहार शिफ्ट किया गए है।

अब 10934 सक्रिय मामले बचे है जिसमे देहरादून ज़िले से 3662, पौड़ी गढ़वाल ज़िले से 683, टिहरी गढ़वाल ज़िले से 284, उदमसिंह नगर जिले से 1103, चमोली जिले से 347, नैनीताल जिले से 1273, उत्तरकाशी ज़िले से 406, पिथौरागढ़ जिले से 303, बागेश्वर जिले से 132, हरिद्वार ज़िले से 1965, रुद्रप्रयाग जिले से 155, चम्पावत ज़िले से  231 और अल्मोड़ा ज़िले से 390 मरीज़ है। वहीं आज COVID-19 नकारात्मक पाए गए नमूनों की संख्या 7217 तथा भेजे गए नमूनों की संख्या 8022 है।

कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक व शेयर करें: https://www.facebook.com/hellouttarakhandnews

कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को लाइक व सब्सक्राइब करें http://www.youtube.com/c/HelloUttarakhandNews

You May Also Like

Leave a Reply