उत्तराखंड कोरोना बुलिटेन: आज 1069 ओर कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, देहरादून में सबसे ज्यादा, आज 17 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की मौत

Please Share

देहरादून: आज उत्तराखंड स्वास्थ विभाग द्वारा जारी, शाम 07:00 बजे की रिपोर्ट में 1069 अतिरिक्त संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है, जिसमें अल्मोड़ा ज़िले से 7, बागेश्वर ज़िले से 21, चमोली ज़िले से 58, चम्पावत ज़िले से 7, देहरादून ज़िले से 318, हरिद्वार ज़िले से 127, नैनीताल ज़िले से 119, पौड़ी ज़िले से 48, पिथौरागढ़ ज़िले से 21, रुद्रप्रयाग ज़िले से 22, टिहरी ज़िले से 31, उधमसिंह नगर ज़िले से 237 व उत्तरकाशी ज़िले से 53 संक्रमित मरीज़ पाए गए है।

यह भी पढ़े:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी गोपाल रावत की कोविड-19 संक्रमित होने से मृत्यु, सीएम ने किया गहरा शोक व्यक्ति

कुल मिलाकर प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 43720 हुई है। वहीँ अब तक स्वस्थ विभाग द्वारा जारी बुलिटेन में राज्य में कुल मिलाकर 529 मौतें हुई है। जिसमे आज उत्तराखंड में 17 लोगों की मौत हुई है। जिसमें आज एम्स ऋषिकेश में 8 मौत, महेनत इंदिरेश होस्पिट 2, मेड़ी सिटी हॉस्पिटल रुद्रपुर 1, HNB बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में 3 व सुशीला तिवारी गवर्नमेंट हॉस्पिटल में 3 मौत हुई है।

उत्तराखंड कोरोना बुलिटेन: आज 1069 ओर कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, देहरादून में सबसे ज्यादा, आज 17 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की मौत 2 Hello Uttarakhand News »

स्वस्थ हुए मरीज़ों की अब तक की संख्या 31123 हुई है। जिसमे आज 1016 (अल्मोड़ा ज़िले से 16, बागेश्वर ज़िले से 11, चमोली ज़िले से 25, चम्पावत ज़िले से 19, देहरादून ज़िले से 379, हरिद्वार ज़िले से 186, नैनीताल ज़िले से 186, पौड़ी ज़िले से 56, उत्तरकाशी ज़िले से 39, उधमसिंह नगर ज़िले से 16, रुद्रप्रयाग ज़िले से 39, पिथौरागढ़ ज़िले से 21 व टिहरी ज़िले से 24 मरीज़ों को छुट्टी दी गयी है। अब 201 ऐसे संक्रमित मरीज़ है जो राज्य से बहार शिफ्ट किया गए है।

यह भी पढ़ें: खंड विकास अधिकारी थत्यूड़ पुष्कर सिंह बिष्ट नही रहे, हेलो उत्तराखंड न्यूज़ के साथ उनका आखिरी वीडियो

अब 11867 सक्रिय मामले बचे है जिसमे देहरादून ज़िले से 4082, पौड़ी गढ़वाल ज़िले से 630, टिहरी गढ़वाल ज़िले से 290, उदमसिंह नगर जिले से 1554, चमोली जिले से 319, नैनीताल जिले से 1373, उत्तरकाशी ज़िले से 438, पिथौरागढ़ जिले से 318, बागेश्वर जिले से 194, हरिद्वार ज़िले से 2090, रुद्रप्रयाग जिले से 130, चम्पावत ज़िले से  207 और अल्मोड़ा ज़िले से 242 मरीज़ है। वहीं आज COVID-19 नकारात्मक पाए गए नमूनों की संख्या 10015 तथा भेजे गए नमूनों की संख्या 7698 है।

कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक व शेयर करें: https://www.facebook.com/hellouttarakhandnews

कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को लाइक व सब्सक्राइब करें http://www.youtube.com/c/HelloUttarakhandNews

You May Also Like

Leave a Reply