उत्तराखंड कोरोना बुलिटेन: आज 874 ओर कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, देहरादून में सबसे ज्यादा, आज 11 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की मौत

Please Share

देहरादून: आज उत्तराखंड स्वास्थ विभाग द्वारा जारी, शाम 07:30 बजे की रिपोर्ट में 874 अतिरिक्त संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है, जिसमें अल्मोड़ा ज़िले से 34, बागेश्वर ज़िले से 12, चमोली ज़िले से 23, चम्पावत ज़िले से 1, देहरादून ज़िले से 368, हरिद्वार ज़िले से 62, नैनीताल ज़िले से 76, पौड़ी ज़िले से 42, पिथौरागढ़ ज़िले से 17, रुद्रप्रयाग ज़िले से 10, टिहरी ज़िले से 28, उधमसिंह नगर ज़िले से 158 व उत्तरकाशी ज़िले से 43 संक्रमित मरीज़ पाए गए है।

यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं वन मंत्री डॉ. हरक सिह रावत ने किया झाझरा वन रेंज परिसर में उत्तराखण्ड सिटी फॉरेस्ट ‘आनन्द वन’ का लोकापर्ण

कुल मिलाकर प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 42651 हुई है। वहीँ अब तक स्वस्थ विभाग द्वारा जारी बुलिटेन में राज्य में कुल मिलाकर 512 मौतें हुई है। जिसमे आज उत्तराखंड में 11 लोगों की मौत हुई है। जिसमें आज एम्स ऋषिकेश में 1 मौत, दून मेडिकल कॉलेज में 5,  डिस्टिक हॉस्पिटल उत्तरकाशी में 1, HNB बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में 1 व सुशीला तिवारी गवर्नमेंट हॉस्पिटल में 3 मौत हुई है।

उत्तराखंड कोरोना बुलिटेन: आज 874 ओर कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, देहरादून में सबसे ज्यादा, आज 11 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की मौत 2 Hello Uttarakhand News »

स्वस्थ हुए मरीज़ों की अब तक की संख्या 30107 हुई है। जिसमे आज 1107 (अल्मोड़ा ज़िले से 85, बागेश्वर ज़िले से 9, चमोली ज़िले से 41, चम्पावत ज़िले से 8, देहरादून ज़िले से 454, हरिद्वार ज़िले से 220, नैनीताल ज़िले से 16, पौड़ी ज़िले से 85, उत्तरकाशी ज़िले से 23, उधमसिंह नगर ज़िले से 82, रुद्रप्रयाग ज़िले से 2, पिथौरागढ़ ज़िले से 46 व टिहरी ज़िले से 36 मरीज़ों को छुट्टी दी गयी है। अब 201 ऐसे संक्रमित मरीज़ है जो राज्य से बहार शिफ्ट किया गए है।

यह भी पढ़ें: खंड विकास अधिकारी थत्यूड़ पुष्कर सिंह बिष्ट नही रहे, हेलो उत्तराखंड न्यूज़ के साथ उनका आखिरी वीडियो

अब 11831 सक्रिय मामले बचे है जिसमे देहरादून ज़िले से 4150, पौड़ी गढ़वाल ज़िले से 641, टिहरी गढ़वाल ज़िले से 283, उदमसिंह नगर जिले से 1334, चमोली जिले से 286, नैनीताल जिले से 1440, उत्तरकाशी ज़िले से 424, पिथौरागढ़ जिले से 318, बागेश्वर जिले से 185, हरिद्वार ज़िले से 2152, रुद्रप्रयाग जिले से 147, चम्पावत ज़िले से  220 और अल्मोड़ा ज़िले से 351 मरीज़ है। वहीं आज COVID-19 नकारात्मक पाए गए नमूनों की संख्या 10156 तथा भेजे गए नमूनों की संख्या 10891 है।

कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक व शेयर करें: https://www.facebook.com/hellouttarakhandnews

कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को लाइक व सब्सक्राइब करें http://www.youtube.com/c/HelloUttarakhandNews

You May Also Like

Leave a Reply