देहरादून: आज उत्तराखंड स्वास्थ विभाग द्वारा जारी, शाम 08:00 बजे की रिपोर्ट में 831 अतिरिक्त संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है, जिसमें अल्मोड़ा ज़िले से 34, बागेश्वर ज़िले से 10, चमोली ज़िले से 3, चम्पावत ज़िले से 24, देहरादून ज़िले से 205, हरिद्वार ज़िले से 163, नैनीताल ज़िले से 131, पौड़ी ज़िले से 85, पिथौरागढ़ ज़िले से 13, रुद्रप्रयाग ज़िले से 13, टिहरी ज़िले से 76, उधमसिंह नगर ज़िले से 63 व उत्तरकाशी ज़िले से 11 संक्रमित मरीज़ पाए गए है।
कुल मिलाकर प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 23011 हुई है। वहीँ अब तक स्वस्थ विभाग द्वारा जारी बुलिटेन में राज्य में कुल मिलाकर 312 मौतें हुई है। आज उत्तराखंड में 12 लोगों की मौत हुई है।
पहले मौत एक 52 साल के पुरुष कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की एम्स ऋषिकेश में हुए है, जिनकी मौत टाइप I रेस्पोर्टरी फेलियर, कोविड नुमानिया व एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम के कारण हुई है।
वहीं दूसरी मौत एक 42 साल की महिला कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की एम्स ऋषिकेश में हुए है, जिनकी मौत टाइप I रेस्पोर्टरी फेलियर, कोविड नुमानिया व एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम के कारण हुई है।
तीसरी मौत एक 52 साल के पुरुष कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की एम्स ऋषिकेश में हुई है जिनकी मौत टाइप I रेस्पोर्टरी फेलियर, कोविड नुमानिया, सल्लुलिटिस वित्त फॉसिटिस व एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम के कारण हुई है।
चौथी मौत एक 42 साल की महिला कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की एम्स ऋषिकेश में हुई है, जिनकी मौत टाइप I रेस्पोर्टरी फेलियर, एक्यूट रेस्पोर्टरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम, हाइपरटेंशन व कोविड नुमानिया के कारण हुई है।
पांचवी मौत एक 40 साल के पुरुष कोरोना पॉज़िटिव की एम्स ऋषिकेश में हुई है जिनकी मौत एक्यूट किडनी इंज्यूरी, रिफ्रैक्ट्री शॉक, कोविड नुमानिया व एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम के कारण हुई है।
छठी मौत एक 36 साल की महिला कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की एम्स ऋषिकेश में हुई है जिनकी मौत रिफस्ट्री सेप्टिक शॉक, कोविड नुमानिया, कार्सिनोमा गालब्लैडर व ऑब्सट्रक्टिव जॉन्डिस केे कारण हुई है।
सातवीं मौत एक 58 साल की महिला कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की एम्स ऋषिकेश में हुई है जिनकी मौत टाइप I रेस्पोर्टरी फेलियर, एक्यूट रेस्पोर्टरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम, कोविड नुमानिया व डायबिटीज मेलिटस केे कारण हुई है।
आठवीं मौत एक 65 साल के पुरुष कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की सुशीला तिवारी गवर्नमेंट हॉस्पिटल हल्द्वानी में हुई है जिनकी मौत भयलेटरल नुमानियाटिस, टाइप I रेस्पोर्टरी फेलियर, एक्यूट रेस्पोर्टरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम व सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इलनेस केे कारण हुई है।
नववीं मौत एक 82 साल के पुरुष कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की सुशीला तिवारी गवर्नमेंट हॉस्पिटल हल्द्वानी में हुई है जिनकी मौत टाइप I रेस्पोर्टरी फेलियर, सीवियर एक्यूट रेस्पोर्टरी इलनेस, भय लेटरल नुमानियाटिस, शॉक व एस्पिरेशन नुमानियाटिस केे कारण हुई है।
दसवीं मौत एक 75 साल के पुरुष कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की सुशीला तिवारी गवर्नमेंट हॉस्पिटल हल्द्वानी में हुई है जिनकी मौत एक्यूट रेस्पोर्टरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम, सीवियर एक्यूट रेस्पोर्टरी इलनेस, टाइप I रेस्पोर्टरी फेलियर, भयलेटरल नुमानियाटिस, शॉक व कोअगुलोपथ्य केे कारण हुई है।
ग्यारहवीं मौत एक 55 साल की महिला कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की सुशीला तिवारी गवर्नमेंट हॉस्पिटल हल्द्वानी में हुई है जिनकी मौत टाइप I रेस्पोर्टरी फेलियर, सीवियर एक्यूट रेस्पोर्टरी इलनेस, भयलेटरल नुमानियाटिस डायबिटीज मेलिटस केे कारण हुई है।
बारहवीं मौत एक 40 साल की महिला कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की सुशीला तिवारी गवर्नमेंट हॉस्पिटल हल्द्वानी में हुई है जिनकी मौत एक्यूट रेस्पोर्टरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम, सीवियर एक्यूट रेस्पोर्टरी इलनेस, टाइप I रेस्पोर्टरी फेलियर, भयलेटरल नुमानियाटिस व शॉक केे कारण हुई है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: त्रिवेंद्र कैबिनेट की अहम बैठक खत्म, लिए गए यह महत्वपूर्ण फैसले