राष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद आज सुबह देहरादून पहुंचे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिहं रावत, बीजेपी अध्यक्ष अजय भट्ट, राज्यपाल के.के पॉल ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद रामनाथ कोविंद मुख्यमंत्री आवास में राज्य के सभी सांसदों औऱ विधायकों से मिलने पहुंचे।
यहां पर मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें उत्तराखंड के इतिहास की किताब औऱ गंगाजल भेंट किया गया। इसके बाद रामनाथ कोविंद ने यहां प्रदेश के सभी विधायकों से अपने पक्ष में सर्मथन देने की अपील की ।
जिसके बाद बीजेपी के सभी विधायकों ने अपना उनके पक्ष में अपना संकेत साफ किया। मगर साथ ही प्रदेश के दो निर्दलीय विधायक राम सिंह कैड़ा औऱ प्रीतम सिंह पंवार ने भी एनडीए के दावेदार को अपना समर्थन देने का ऐलान कर रामनाथ कोविंद की दावेदारी को औऱ मजबूत कर दिया है।
हालांकि देश के अधिकतर राज्यों में बीजेपी शासन कर रही है, इस लिहाज से रामनाथ कोविंद पहले ही मजबूत स्थिती में है। लेकिन उत्तराखंड से निर्दलीय विधायकों के समर्थन भरे ऐलान के बाद विपक्ष जरूर चिंता में पड़ गया है।