उत्तराखंड भर में हो रही भारी बारिश और कोटा नदी पर बने पुल में भारी दरार आने से पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रशासन द्वारा रोक लगा दी गई है।भारी बारिश से एक तरफ जहां कोटा नदी के पानी का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं पुल में पहले से ही आई दरार और भी गहरी हो गई है। जिसे देखते हुए डीएम दीपक रावत ने पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।
हैलो उत्तराखंड से बात करते हुए सीओ ट्रैफिक प्रकाश देवल ने बताया कि पुल में दराद आने के बाद और पुल के एक साइड से धंसने के बाद ही यह आदेश दिया गया है कि भारी वाहनों को रूड़की, मीरापुर से होते हुए मुज्जफरनगर की ओर भेजा जाए ताकि कोई अनहोनी ना होने पाए।अपको बता दें कि हरिद्वार में स्थित यह पुल उत्तराखंड व उत्तरप्रदेश को जोड़ता है। जिसमें प्रत्येक दिन हजारों वाहनों की आवाजाही होती है।