उत्तरकाशी-उत्तरकाशी धरासू नालू पानी के पास एक यात्री बस दुर्घटना ग्रस्त

Please Share
उत्तरकाशी-उत्तरकाशी धरासू नालू पानी के पास एक यात्री बस दुर्घटना ग्रस्त 1 Hello Uttarakhand News »

उत्तरकाशी |

मध्य प्रदेश से गंगोत्री दर्शन करने आये तीर्थयात्रियों की बस नालूपनी धरासू के पास गंगा नदी में गिर गई | इस हादसे में 21 लोगों की मौत और 7 के घायल होने की सूचना मिली है | बस में चालक और एक हेल्पर समेत इंदौर से आये 28 यात्री सवार थे।  छः को जिला अस्पताल व एक को सी एच सी चिन्याली सौड में उपचार चल रहा है ।।सभी मृतकों को सी एच सी चिन्याली सौड़ लाया जायेगा और यही पर इनका पोस्ट मार्डम भी होगा।सभी लोग ग्राम बेन्टा संग्रास् जिला इन्दौर म०प्र० के है।

हादसा मंगलवार शाम करीब छह बजे उत्तरकाशी मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर ऋषिकेश की तरफ गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के पास हुआ। उत्तरकाशी DM के अनुसार बस का एक हिस्सा भागीरथी में समाया हुआ है।

You May Also Like

Leave a Reply