27 अप्रैल 2017 को पूर्व विकासनगर विधायक नवप्रभात ने विधानसभा चुनावी नतीजे आने के बाद ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ को लेकर नैनिताल हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसकी सुनवाई करते हुए जस्टिस सरवेश कुमार गुप्ता की एकल खंडपीठ ने फैसला सुनाते हुए विकासनगर विधानसभा की सभी ईवीएम को कस्टडी में लेने के निर्देश दिये थे। अब फिर कुछ अन्य लोगों ने याचिका दायर की है । जिसमें यह नाम शामिल हैं –
1. राजकुमार/खजानदास – राजपूर
2. अमरिश कुमार /आदेश कुमार चौहान- रानीपुर
3. प्रभुलाल बहुगूणा /उमेश शर्मा – रायपुर
4. गोदावरी थापली /गणेश जोशी – मंसूरी
5. विक्रम सिंह नेगी /विजय सिंह पंवार – प्रतापनगर
6. चरण सिंह/यतीश्वरानन्द – हरिद्वार ग्रामीण
अब देखना दिलचस्प होगा कि ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ को लेकर की गई लोगों की याचिका पर कल नैनिताल हाईकोर्ट क्या फैसला सुनाती है ।