भारत और इजराइल के बीज आज जिस गर्मजोशी के साथ रिश्ते दिखाई दे रहे हैं, दरअसल पिछले 25 सालों से इसी रिश्ते की कमी को दोनों देश महसूस कर रहे थे।
लेकिन इस कमी को पूरा किया भारत के सुरक्षा सलहाकार अजीत डोभाल ने।
1990 से दोनों देशों के रिश्तों के बीच चल रही ठंडक को अजीत डोभाल ने अपनी मार्च के दौरान इजराइल यात्रा में इतनी गरमाहट दी कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में इजराइल के प्रधानमंत्री ने अपनी पलकें बिछा दी।
इजराइल में अपनी मार्च के दौरान यात्रा में अजीत डोभाल ने इजराइल के राष्ट्रपति रुवेनन रिवलिन से मिलकर आतंकवाद और सुरक्षा को जो संवाद और विश्वास कायम किया, ये उसी की बानगी है कि आज जमीन,जल और वायु की सुरक्षा के लिए भारत ने इजराइल से कई बड़े समझौते कर लिए हैं।
अब उम्मीद है कि दोनों देशों के रिश्तों में आई यह गरमाहट भारत के लिए मील का पत्थर साबित होगी। जिसके लिए अजीत डोभाल के प्रयास की सरहाना अवश्य की जानी चाहिए।