क्या आज एक बार फिर उत्तराखंड की बेटी इतिहास रचने जा रही हैं। ऑस्ट्रेलिया को जबरदस्त पटखनी देने में जिन दो उत्तराखंडी बेटियों का हाथ रहा, वे आज फिर इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में पूरी तैयारी के साथ उतरी है जिन पर सबकी निगाहें टिकी हैं।
लंदन के लॉर्डस मैदान में आज भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच महामुकाबला शुरू हो चुका है। जिस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेले जा रहे 11वें महिला विश्वकप के फाइनल मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।अब तक इंग्लैंड ने 46 ओवर में 7 विकेट पर 196 रन बना लिए हैं। इससे पहले मैच में भारतीय क्रिकेट महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी थी।
अल्मोड़ा की रहने वाली स्पिन गेंदबाज एकता बिष्ट उत्तराखंड से पहली अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर है। जो अपनी गेंदबाजी के जरिए अपना लोहा मनवा चुकी है। हम आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैंच में इनको वूमेन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला। वहीं एकता अभी तक 46 वनडे मैचों में 71 विकेट चटका चुकी है। उधर प्रदेश के उत्तरकाशी के ब्रह्मखाल गांव की रहने वाली मानसी जोशी भी तेज गेंदबाज है। जो अच्छे-अच्छों को धूल चटा चुकी है।