कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार को हुए दो आतंकी हमले अमरनाथ यात्रियों के हौसलों को पस्त करने में नाकाफी साबित हुए है। श्रधालुओ कि आस्था अमरनाथ यात्रियों में हुए आतंकी हमलों पर भरी पड़ी, आतंकी हमले के बाबजूद अमरनाथ यात्रा के लिए मंगलवार को तीर्थयात्रियों का एक और जत्था बाबा श्री अमरनाथ के दर्शन के लिए रवाना हो गया है।
सोमवार शाम हुए आतंकी हमले में 7 लोगों के मारे जाने और 19 यात्रीयों के घायल होने कि खबर से जहा पूरे देश में गुस्से और दुःख का सेलाब था, लश्कर-ए-तायबा कि इस घिनोनी हरकत कि चौतरफा निंदा भी हुई लेकिन ये हमला बर्फानी बाबा के भक्तो कि श्रधा को डिगा नही पाई।
सूत्रों के मुताबिक मंगलवार सुबह 3000 से अधिक यात्रियों का जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए हैं। हमले के बाद यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। आपको बता दें कि कश्मीर में तनाव और आतंकियों हमलों के बावजूद देश भर से बाबा के दर्शन जा रहे अमरनाथ यात्रियों के जोश पर कोई असर नहीं है।