आतंकवादी बुरहान वानी की मौत को एक साल पूरा होने पर आज अलगाववादियों की रैली करने की योजना को नाकाम करने के लिए प्रशासन ने कश्मीर में त्राल समेत तीन शहरों में कर्फ्यू लागू कर दिया और घाटी के शेष हिस्सों में लोगों की आवाजाही पर पाबंदियां लगा दी।
घाटी की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर जम्मू में भगवती नगर आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा आज दिन तक के लिए रद्द कर दी गई थी। साथ ही कश्मीर में भारी संख्या में पुलिस और अर्द्धसैन्य बलों के जवानों को तैनात किया गया है और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। हालांकि कश्मीर में कोई बड़ी घटना होना से इंकार किया गया है।
(कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक मुनीर अहमद खान की हैलो उत्तराखंड से बात करने पर..)
बता दें कि बुरहान वानी 8 मई, 2016 को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। इसके बाद घाटी में कई महीनों तक हिंसा होती रही और गतिरोध की स्थिति बनी रही।