पिथौरागढ़ः आठ गांव क्षेत्र में चार दिवसीय महोसत्व का आगाज हुआ। कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत ने महोत्सव का उद्घाटन किया। इस मौके पर स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे वित मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि मेले उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर है। सरकार मेलों के संरक्षण को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि हमारी प्राचीन परम्पराओं को आगे बढ़ाने के लिए इस प्रकार के महोत्सव का आयोजन बेहद जरूरी है। महोत्सव में सरकारी विभागों के स्टाल व हथकरघा विभाग के स्टालों की प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। स्थानीय उत्पादों पर आधारित स्टाल भी दर्शकों को खूब पसंद आए।