आगामी नवंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति एशिया दौरे पर, भारत नहीं है शामिल

Please Share
आगामी नवंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति एशिया दौरे पर, भारत नहीं है शामिल 2 Hello Uttarakhand News »

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आगामी 3 से 14 नवंबर को अपने पहले एशिया दौरे पर जायेंगें। ट्रंप के इस दौरे में भारत नहीं बल्कि चीन शामिल है। यह ट्रंप की अबतक की तीसरी बड़ी यात्रा होगी।

इस यात्रा में पांच देश शामिल हैं, जिनमें चीन, जापान, साउथ कारिया, वियतनाम और फिलीपींस हैं। इन देशों में भारत देश शामिल नहीं हैं लेकिन व्हाइट हाउस द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि कार्यक्रमों में भारत के साथ अमेरिका की समृद्धि और सुरक्षा पर चर्चा की जाएगी।

व्हाइट हाउस ने जारी किये गए बयान में यह भी कहा है कि राष्ट्रपति द्विपक्षीय, बहुपक्षीय और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में भाग लेंगे और संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रतिबद्धता को दर्शाएंगे। साथ ही अमेरिका की समृद्धि, सुरक्षा के लिए एक स्वतंत्र और खुले भारत-प्रशांत क्षेत्र के महत्व पर चर्चा करेंगे। व् दक्षिण चीन सागर विवादों के संदर्भ में भी बात कर सकते हैं।

इस दौरान ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया भी उनके साथ एशिया दौरे में साथ जाएँगी।

You May Also Like

Leave a Reply