चमोली: जिले में सबसे बड़ी निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजना “एनटीपीसी-तपोवन विष्णुगढ़ जल विद्युत परियोजना” (520 मेघावाट क्षमता) जिसका निर्माण कार्य स्थानीय प्रभावित ग्रामीणों के विरोध के बावजूद भी 2007 से प्रारंभ हो गया था।
2007 में इस परियोजना को पूर्ण करने का लक्ष्य 2012 निर्धारित किया गया था, यानि 5 साल। लेकिन 2017 भी अपने आखरी पड़ाव में है लेकिन इस परियोजना का कार्य खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। पहले इस परियोजना की लागत जहां 3 हजार करोड़ थी वही अब इसकी लागत बढ़कर 6 हजार करोड़ रूपये पहुंच गया।
प्राेजेक्ट सीनियर मेनेजर आर0एल गोस्वामी ने हैलो उत्तराखंड काे बताया कि परियोजना का कार्य लगभग 70 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।
जिसमें पॉवर हाउस लगभग 80 प्रतिशत बन गया है और स्विच यार्ड बनकर तैयार हो गया है लेकिन पेंच मुख्य सुरंग सेलंग से चोरमी (बडागांव) में फंसा हुआ है। इस सुरंग में वर्ष 2013 से टीवीएम (टनल बोरिंग मशीन) 3.5 किमी पर भूस्खलन होने के कारण फंसी हुई है। साथ ही टेंडर कंपनी आई0एन0टी कार्य करने में असमर्थ रही जिस वजह से टेंडर एच0सी0सी कंपनी को दे दिया गया। गोस्वामी के मुताबिक परियोजना का कार्य मार्च 2019 तक खत्म हो जाएगा।
लेकिन अभी भी निर्माण कार्य बोल्डर के अभाव में धीमी गति से चल रहा है, इस धीमी गति को देखते हुए ये कार्य 2019 तक समाप्त हाे पाना दूर की कौड़ी लग रहा है।