जालंधर के गगनदीप सिंह को अमेरिका के स्पोकेन में चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। हालांकि हमलावर ने उसे क्यूं मारा इसका अभी तक कोई भी सुराग नहीं लग पाया है।
दरअसल गगनदीप (22 वर्ष) स्पोकेन गनेजागा विश्वविद्यालय में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष का छात्र था, और पॉर्ट टाइम जॉब में टैक्सी चलाता था। वहीं जैकब कोलमन ने उसकी टैक्सी कर घर छोड़ने को कहा और इसी दौरान उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे गगनदीप की मौके पर ही मौत हो गई।
उधर पुलिस पूछताछ में जैकब कोलमन ने बताया कि वह भी गनेजागा विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना चाहता था, लेकिन उसे एडमिशन नहीं मिला। जिस कारण उसने उसका बदला गगनदीप से लिया। वहीं जब पुलिस ने मामले की छानबीन की तो आरोपी जैकब द्वारा कोई भी एडमिशन लैटर पुलिस को नहीं मिला।
गगनदीप सिंह के परिजनों ने आरोप लगाया कि गगनदीप नश्लवाद का शिकार हुआ है। फिलहाल अभी तक यह साफ नहीं हो पा रहा है कि आखिर जैकब ने गगनदीप को क्यूं मारा?