अमेरिका का शक्ति प्रदर्शन, उत्तर कोरिया के पूर्वी तट के ऊपर उड़ाए बमवर्षक विमान…

Please Share
अमेरिका का शक्ति प्रदर्शन, उत्तर कोरिया के पूर्वी तट के ऊपर उड़ाए बमवर्षक विमान… 2 Hello Uttarakhand News »
प्रतीकात्मक चित्र

एक दुसरे को लगातार धमकियां दे रहे उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तनाव दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। बढ़ रहे इस तनाव के बीच अमेरिका ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए उत्तर कोरिया के पूर्वी तट के ऊपर बमवर्षक विमान उड़ाए हैं।

अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन की मुख्य प्रवक्ता डाना डब्ल्यू व्हाइट ने शनिवार को कहा कि यह अभियान अमेरिका के संकल्प को प्रदर्शित करने के लिए है और यह एक स्पष्ट संदेश है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास किसी भी खतरे से निपटने के लिए कई सैन्य विकल्प हैं।’

डाना डब्ल्यू व्हाइट के मुताबिक गुआम से यूएस एयरफोर्स बी-1बी लांसर बमवर्षक विमान ने जापान के ओकीनावा से एफ-15सी ईगल लड़ाकू विमान के साथ उत्तर कोरिया के पूर्वी जल क्षेत्र के ऊपर अंतरराष्ट्रीय वायु क्षेत्र में उड़ान भरी।

गौरतलब है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन को रॉकेट मैन करार दिया और कहा कि तानाशाह अपने परमाणु कार्यक्रम के साथ एक आत्मघाती मिशन पर है। वही इसका जवाब देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति को ‘मानसिक विक्षिप्त’ बताकर ट्रम्प का मजाक उड़ाया और साथ ही चेतावनी दी कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि अमेरिकी राष्ट्रपति को संयुक्त राष्ट्र में उनके देश के विनाश संबंधी बयान देने के लिए ‘भारी कीमत’ चुकानी होगी।

You May Also Like

Leave a Reply