अमित शाह पहुंचे दून, बैठकों का ताबड़तोड़ दौर शुरू, 6 महीने के कामकाज की होगी परीक्षा…

Please Share
अमित शाह पहुंचे दून, बैठकों का ताबड़तोड़ दौर शुरू, 6 महीने के कामकाज की होगी परीक्षा… 2 Hello Uttarakhand News »

देहरादून-  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे। अमित शाह सुबह करीब दस बजे विशेष विमान से जौलीग्रांटएयरपोर्ट पहुंचे जहां उनका स्वागत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह, श्याम जाजू, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टमटा, मंत्री सतपाल महाराज समेत कई भाजपा नेताओं ने किया।

अमित शाह पहुंचे दून, बैठकों का ताबड़तोड़ दौर शुरू, 6 महीने के कामकाज की होगी परीक्षा… 3 Hello Uttarakhand News »

एअरपोर्ट से सीधे अमित शाह का काफिला देहरादून के मधुवन होटल के लिए रवाना हुए। जहां जगह-जगह मौजूद कार्यकर्ताओं का वाहन के अंदर से ही अभिनन्दन करते हुए अमित शाह मधुबन होटल पहुंचे। इस दौरान शाह, सरकार और संगठन के कामकाज की बारीकी से समीक्षा करेंगे। दो दिन उनके ताबड़तोड़ कार्यक्रम हैं।

अमित शाह पहुंचे दून, बैठकों का ताबड़तोड़ दौर शुरू, 6 महीने के कामकाज की होगी परीक्षा… 4 Hello Uttarakhand News »

अमित शाह पहुंचे दून, बैठकों का ताबड़तोड़ दौर शुरू, 6 महीने के कामकाज की होगी परीक्षा… 5 Hello Uttarakhand News »

 

अमित शाह पहुंचे दून, बैठकों का ताबड़तोड़ दौर शुरू, 6 महीने के कामकाज की होगी परीक्षा… 6 Hello Uttarakhand News »

मधुबन होटल में ताबड़तोड़ बैठकों की शुरूआत करते हुए अमित शाह ने सबसे पहले पार्टी के मौजूदा आला पदाधिकारियों की बैठक ली। जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारी, विभिन्न प्रकोष्ठों के सयोजक, विधायक, कैबीनेट मंत्री, सांसद ने शिरकत की।

अमित शाह पहुंचे दून, बैठकों का ताबड़तोड़ दौर शुरू, 6 महीने के कामकाज की होगी परीक्षा… 7 Hello Uttarakhand News »

दो बजे अमित शाह मधुबन होटल में प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ भोजन करेंगे। 3 बजे से विधानसभा विस्तारकों,पालकों के साथ बैठक मधुबन होटल में ही 1 घंटे की बैठक होगी। चार बजे प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, कोर ग्रुप, पूर्व प्रदेश अध्यक्षों, राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

शाम छह बजे ओएनजीसी के घोष ऑडिटोरियम में प्रबुद्ध प्रकोष्ठ सम्मेलन में शिरकत करेंगे। और रात नौ बजे बीजापुर राज्य अतिथि गृह में सांसदों और विधायकों की बैठक लेंगे।

20 सितंबर को भी सुबह साढ़े दस बजे से रात ग्यारह बजे तक तमाम कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। शाह कल रात साढ़े ग्यारह बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

शाह के कार्यक्रम के लिए सात पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिए अधीक्षक, सात सीओ, 19 थानाध्यक्ष, 90 उप निरीक्षक, 12 हेड कांस्टेबल, 44 महिला कांस्टेबल, 455 कांस्टेबल, पांच पार्टी गैस टीयर, पांच कंपनी पीएसी लगाई गई गई है।

You May Also Like

Leave a Reply