अमरनाथ यात्री बस दुर्घटनाः पीएम ने मरने वाले श्रद्धालुओं के परिजनों को दो-दो लाख रूपए देने की घोषणा की

Please Share

अमरनाथ यात्री बस दुर्घटनाः पीएम ने मरने वाले श्रद्धालुओं के परिजनों को दो-दो लाख रूपए देने की घोषणा की 2 Hello Uttarakhand News »

कल जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में हुए बस एक्सिडैंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीर्थयात्रियों की मौत होने पर दुख प्रकट किया और मरने वाले श्रद्धालुओं के परिजनों को मुआवजा देने की बात कही । साथ ही जेकेएसआरटीसी ने इस सड़क दुर्घटना की जांच के आदेश दिए है।

वहीं श्री अमरनाथ श्रीन बोर्ड ने भी इस बस दुर्घटना में मरे सभी मृतकों के परिजनों को 3-3 लाख रूपए व गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रूपए देने की घोषणा की है। उधर इस दुखद घटना पर रक्षा मंत्री अरूण जेटली, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, जम्मू-कशमीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने श्रद्धालुओं की मौत पर शोक प्रकट किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के सैकैट्री पी.के. बाली ने हैलो उत्तराखंड से बात करते हुए कहा कि पीएम ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख व गंभीर रूप से घयलों को 50 हजार रूपए देनेेेे की घोषणा की है।

गौरतलब है कि यह एक ही हफ्ते में अमरनाथ यात्रियों पर होने वाली दूसरी दुखद घटना है। इससे पहले बीते सोमवार को आंतकी हमले में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है और कल रविवार को हुए बस एक्सिडैंट में 17 लोगों की मौत और 35 लोग घायल हुए हैं।

You May Also Like

Leave a Reply