कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने सुरक्षाबलों के काफिले और अमरनाथ यात्रियों की एक बस को निशाना बनाया है। जानकारी के अनुसार आतंकियों द्वारा अनंतनाग में पुलिस के काफिले के बाद अमरनाथ यात्रियों की एक बस पर फायरिंग की गई है। इस हमले में 7 यात्रियों की मौत की खबर है।
सूत्रों के अनुसार आतंकियों द्वारा ये हमला रात करीब 8.20 में हुआ जब आतंकियों द्वारा अनंतनाग में पुलिस की एक नाका पार्टी पर हमला किया गया जिसमें 3 जवान घायल हुए। इस हमले के बाद आतंकियों द्वारा अंधाधुंन फायरिंग की गई।
फिर आतंकियों ने श्रीनगर से जम्मू जा रही एक बस पर भी गोलीबारी की । हमले के वक़्त बालटाल से यात्रियों की बस मिरबाजर की तरफ आ रही थी और तंगनाथ के पास पहुचते आतंकवादियों ने बस पर हमला कर दिया। इस कायराना हमले के दौरान 7 अमरनाथ यात्रियों की मौत हुई है जबकि 15 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। इस हमले के बाद आतंकियों की तलाश में सीआरपीएफ, सेना और जेकेपी के जवानों का संयुक्त तलाशी अभियान जारी है।
आतंकवादी हमले के बाद कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है साथ ही इंटरनेट सेवाएं भी ब्लॉक कर दी गई है।