रुद्रप्रयाग: ज्योतिष शास्त्र के लोकव्यापीकरण को लेकर राज्य संस्कृत अकादमी ने नई पहल शुरु की है। रुद्रप्रयाग संस्कृत महाविद्यालय में आज से ज्योतिष विद्या का एक महीने का प्रशिक्षण शिविर शुरु हो गया है। इसके तहत आमजन व हर वर्ग के लोगों को इस विद्या की जानकारी दी जायेगी जिससे हर व्यक्ति को हर कार्य में शुभ फलादेश मिल सके।
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने शिविर का शुभारंभ करते हुए संस्कृत के लोकव्यापीकरण में इस शिविर को मील का पत्थर बताया। वहीँ राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित महाविद्यालय के प्राचार्य व संस्कृत आकादमी के पूर्व सचिव ने बताया कि यह शिविर हर वर्ग के लिए है।
15 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके महिला, पुरुष इस विद्या का ज्ञान ले सकते हैं। कहा कि सरकार के साथ आम जन को भी संस्कृत के प्रति लगाव लाना जरुरी है जिससे देवभूमि में देवभाषा को वृहद सम्मान मिल सके।