अब बंदरों से छुटकारा दिलाएगी हाईड्रोपोनिक्स खेती-सतपाल महाराज

Please Share

उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने आज सिंचाई विभाग की बैठक में एक प्रस्ताव दिया, जिसमें उन्होंने हाईड्रोपोनिक्स खेती को बढ़ावा देने की बात कही और इस प्रस्ताव को अपनाने की बात की, इस दौरान उन्होंने इस खेती को पार्क के माध्यम से लोगों को इसके बारे में जानकारी देने के भी निर्देश दिए।

हेल्लो उत्तराखंड से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा मार्गों पर यदि इस खेती का इस्तेमाल करते हैं तो हम इसे पर्यटन से जोड़ेंगे। हालाँकि इसके लिए अभी टक कोई भी लागत राशी निर्धारित नहीं की गई है।

साथ ही उन्होंने बताया कि जो नहरें यूपी को दी गई हैं उनमें में हमें 27 नहरें वापस मिल चुकी हैं। बाकी जो नहीं मिलीं हैं उनको सचिव से मिलकर इस मामले पर बातचीत करेंगें।

आइए जानिए क्या है हाइड्रोपोनिक्स यानि जलीय कृषि

हाइड्रोपोनिक्स यानि जलीय कृषि। ये खेती की वो आधुनिक तकनीक है जिसमें वनस्पति की वृद्धि और उपज का नियंत्रण जल और उसके पोषण स्तर के जरिए होता है। दूसरे शब्दों में ये मिट्टी के बगैर की गई खेती है जिसमें पानी में फसल उगाया जाता है। हाइड्रोपोनिक्स शब्द का मतलब होता है ‘जल संबंधी’ और खेती की ये तकनीक लोकप्रिय होती जा रही है जिसमें ज्यादातर आधुनिक खेती के तरीके इस्तेमाल में लाए जाते हैं।

हाइड्रोपोनिक्स खेती की प्रक्रिया :

हाइड्रोपोनिक्स यानि की जलीय कृषि में जल को अच्छी तरह से उन संतुलित पोषक तत्वों से समृद्ध किया जाता है जो पौधों की वृद्धि और बेहतर उपज के लिए जिम्मेदार होते हैं। जल के पीएच मान को निर्दिष्ट स्तर के अंदर रखा जाता है जिसके परिणामस्वरूप पौधों की अच्छी वृद्धि होती है और बेहतर उपज प्राप्त होते हैं। कृषि की इस पद्धति में पौधे जल और सूरज की रोशनी से पोषण प्राप्त करते हैं औऱ उपज देते हैं। जैसा कि हमने कहा कि इसमें खेती के लिए मिट्टी की जरूरत नहीं होती है ये मिट्टी के बगैर खेती है इसलिए अगर कोई हाइड्रोपोनिक्स कृषि करना चाहता है तो इसे शुरू करने से पहले उसे ये सुनिश्चित करना होगा कि मिट्टी की बुनियादी क्रिया को जल के साथ बदल लिया जाए। नीचे दिए गए चित्र में मिट्टी के बुनियादी कार्य बताए गए हैं। जलीय कृषि में मिट्टी की जगह जल लेता है इसलिए ऐसे जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए जो कि मिट्टी के गुणों से लैस हो।

You May Also Like

Leave a Reply