अब ट्विटर बन रहा है, आम आदमी का हथियार

Please Share
अब ट्विटर बन रहा है, आम आदमी का हथियार 2 Hello Uttarakhand News »

रूड़की

इस देश के साथ साथ अब लगता है कि अपना उत्तराखंड भी ट्विटर मय हो रहा यानी कि डिजिटल हो रहा है । राजनीति में मोदी से शुरू हुई ये पहल अब धीरे धीरे उत्तराखंड के नेताओं और अफसरों को भी साख का सवाल बन रही है । तभी तो कुर्सी संभालते ही त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्विटर पर भी अपनी सतर्कता बढ़ा दी। अब जब सूबे का मुखिया ही ट्विटर पर आ गया हो तो फिर मंत्रियों और विधायकों को भी ट्विटर पर आना पड़ा।

हाल ही में रूड़की की एक आम महिला अनुराधा शर्मा ने रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा को ट्विटर के माध्यम से गंदगी की समस्या पहुंचाई…..

अब ट्विटर बन रहा है, आम आदमी का हथियार 3 Hello Uttarakhand News »

जिसके बाद खुद प्रदीप बत्रा के ट्विटर से  जल्द समाधान होने का विश्वास दिलाया गया….

 

 

अब ट्विटर बन रहा है, आम आदमी का हथियार 4 Hello Uttarakhand News »

 

पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री समेत कई विधायक और अफसर ट्विटर पर विशेष ध्यान रखे हुए है। क्योकिं सोशल मीडिया के इस युग में मिस किया गया कोई भी महत्वपूर्ण ट्वीट उनकी साख को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए जनता से भी हम ये अपील करते है कि अगर कोई नेता या अफसर आपकी कोई समस्या नहीं सुनता है या फिर बार बार सिर्फ झूठे आश्वासन देता है तो आप भी ट्विटर का इस्तेमाल कर अपनी बात मजबूत तरीके से इन तक पहुंचा सकते है औऱ जवाब देने के लिए इन्हें मजबूर भी कर सकते है।

You May Also Like

Leave a Reply