रूड़की
इस देश के साथ साथ अब लगता है कि अपना उत्तराखंड भी ट्विटर मय हो रहा यानी कि डिजिटल हो रहा है । राजनीति में मोदी से शुरू हुई ये पहल अब धीरे धीरे उत्तराखंड के नेताओं और अफसरों को भी साख का सवाल बन रही है । तभी तो कुर्सी संभालते ही त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्विटर पर भी अपनी सतर्कता बढ़ा दी। अब जब सूबे का मुखिया ही ट्विटर पर आ गया हो तो फिर मंत्रियों और विधायकों को भी ट्विटर पर आना पड़ा।
हाल ही में रूड़की की एक आम महिला अनुराधा शर्मा ने रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा को ट्विटर के माध्यम से गंदगी की समस्या पहुंचाई…..
जिसके बाद खुद प्रदीप बत्रा के ट्विटर से जल्द समाधान होने का विश्वास दिलाया गया….