अब घर बैठे अपने मोबाइल नंबर को जोड़ें आधार से, जानिए कैसे?

Please Share
अब घर बैठे अपने मोबाइल नंबर को जोड़ें आधार से, जानिए कैसे? 2 Hello Uttarakhand News »नई दिल्ली: अब आप घर बैठे अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करवा सकेंगे। यूआईडीएआई ने टेलिकॉम कंपनियों के प्लान को मंजूरी दे दी है। इस प्लान के तहत अब घर पर बैठे आप अपने आधार को सिम कार्ड से लिंक कर सकेंगे। 1 दिसंबर से इसमें आधार के जरिए जारी किए गए सिम कार्ड के री-वेरिफिकेशन के लिए वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी जैसे विकल्पों को शामिल किया गया है।यूआईडीएआई के सीईओ अजय भूषण पांडे ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इससे लोगों को टेलिकॉम आउटलेट पर गए बिना अपने मोबाइल नंबर को आधार से वेरिफाई करने में मदद मिलेगी, बशर्ते उनका मोबाइल नंबर पहले ही आधार डेटाबेस में जोड़ा जा चुका हो।गौरतलब है कि सरकार ने देशभर के मोबाइल यूजर्स को 6 फरवरी तक अपने सिम कार्ड आधार से लिंक करवाने को कहा है। रिपोर्ट के मुताबिक करीब 50 करोड़ मोबाइल नंबर पहले ही आधार से जुड़े हैं। अब इन को सत्यापित करने के लिए ओटीपी का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

You May Also Like

Leave a Reply