अब कोई नहीं मरेगा बिन इलाज के। अब कोई नहीं मरेगा बिना दवाईयों के।
जी हां गंभीर बीमारी जैंसे कैंसर, टीवी, मलेरिया और हेपेटाइटिस बी जैसी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के मरने की संख्या में अब कमी आयेगी। और ये कमी केवल और केवल एनपीपीए द्वारा उठाए गए कदम के कारण संभंव हो पायेगा।
दरअसल नेशनल फॉर्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी यानि कि एनपीपीए ने 39 दवाओं के दामों को 30 फीसदी तक कम करने का फैसला लिया है। इसमें कैंसर, टीबी, मलेरिया और हेपेटाइटिस बी जैसी बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली दवाएं शामिल हैं।
ड्रग्स (प्राइस कंट्रोल) अमेंडमेंट ऑर्डर-2013 के तहत 39 दवाओं की कीमतें 10 से 30 फीसदी तक घटाई गई हैं। इनमें 18 दवाओं की अधिकतम कीमत तय की गई है, जबकि 21 दवाओं की अधिकतम कीमत में बदलाव किया गया है।
बता दें कि एनपीपीए दवाओं की अधिकतम कीमत तय करती रहती है। जिससे मरीजों को महंगी दवाओं से छुटकारा मिल सके।