टिहरी: किसी ने सच ही कहा कि देर आए दुरूस्त आए!
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक तरफ तो टिहरी झील में कई ऐसे योजनाओं पर तो पहले ही पानी फिर गया है और वहीं दूसरी तरफ कुभंकरण की नींद सोए पर्यटन मंत्री ने आज जब टिहरी में विकास कार्यों का जायजा लिया तो जमकर अधिकारियों को भी फटकार लगा दी।
दरअसल जब पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज यहां पर्यटन को बढ़ावा देने वाले विकास कार्यों का निरिक्षण करने पहुंचे तो वो कार्यों की गति को देख भौंचक्के हो गए और आला अफसरसाहों को साफ हिदायत दी कि काम में तेजी लाई जाए।
टिहरी झील का मास्टर प्लान जैसे कार्य लंबित होने पर नाराजी जताते हुए उन्होंने जल्द ही मास्टर प्लान बनाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने टिहरी झील के विकास को लेकर अधिकारीयों से चर्चा की। बता दें कि स्वदेश दर्शन के अन्तर्गत 80 कराेड के कार्य हाेने हैं।