‘ योग अपने शरीर रूपी मंदिर की आराधना का सबसे अच्छा विकल्प है ‘..औऱ इसी विकल्प को अपनाते हुए आज उत्तराखंड समेत न सिर्फ पूरे देश में बल्कि लगभग पूरे विश्व में योग को एक त्यौहार के रूप में मनाया गया।
जहां देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ की भूमि से योग दिवस की शुरूआत की तो वहीं सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिहं रावत ने भी परेड ग्राउंड के मैदान में आसन औऱ प्राणायाम के जरिए प्रदेश के लोगों को योग को जीवन में अपनाने का संदेश दिया।
जैसलमेर में भी भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सूर्य नमस्कार से लेकर अन्य कई योग क्रियाएं की और लोगों को योग के लिए प्रेरित किया।
मालूम हो कि इंटरनेशनल योग दिवस का आइडिया सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी को ही आया था। उन्होंने ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की मांग रखी थी। उन्होंने 27 सितंबर 2014 को UNGA में दिए गए भाषण में इसका जिक्र किया था।
इसके बाद 11 दिसंबर 2014 को यूएनजीए में इस मसौदे का प्रस्ताव पेश किया गया जिसके बाद कुल 177 देशों ने इसपर सहमति जाहिर की। जो की अपने आप में एक रिकॉर्ड था ।