विदेश जाने का क्रेज युवाओं में अब भी बरकरार है। जिसके लिए हर साल विदेश जाने के लिए एग्जाम करवाये जाते हैं। IELTS भी इन्हीं एग्जामों में से एक हैं। जिसका एग्जाम बीते रोज देहरादून के एक निजी होटल में करवाया गया।
आलम यह रहा कि एग्जाम देने आए लगभग 9 से 10 छात्र मुन्नाभाई निकले । किसी और की आईडी लेकर कोई और एग्जाम देने आया था। संदेह होने पर इसकी शिकायत नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस को की गई । जिसके बाद पुलिस ने सभी फर्जी मुन्नाभाईयों के खिलाफ सम्बंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसके बाद आज कोर्ट में उन्हें पेश किया जाएगा।
नेहरू कॉलोनी थानाप्रभारी राजेश शाह ने हमें जानकारी दी कि इन सभी आरोपियों में अधिकतर उत्तराखंड से है औऱ बाकि यूपी से। उन्होनें बताया कि इनके साथ आए इनके एजेंट को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है।
इस घटना ने एक बार फिर से पुलिस प्रशासन को सर्तक होने का संकेत दे दिया है। इस तरह की घटना आगे न हो इसके लिए प्रशासन को मजबूती के साथ ऐसे मुन्नाभाईयों पर नकेल कसनी होगी।